अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना महामारी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 86,779 हो गई है. जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत के बाद गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2897 हो गई.
जबकि पिछले 24 घंटों में 972 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात की रिकवरी दर बढ़कर 80 फीसदी
गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 80 फीसदी हो गई है.
कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू पाने के लिए गुजरात में हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ा दी गई है. आज पूरे गुजरात में 60,808 का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इन जिलों में इतने दर्ज हुए कोरोना के नए मामले
सूरत कॉर्पोरेशन 162, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 153, वडोदरा कॉर्पोरेशन 87, सूरत कॉर्पोरेशन 86, जामनगर कॉर्पोरेशन 76, राजकोट कॉर्पोरेशन 63, राजकोट ग्रामीण 36, कच्छ 32, पंचमहल 32, वड़ोदरा ग्रामीण 32, भरूच 27, भावनगर कॉर्पोरेशन 25, अहमदाबाद ग्रामीण 24, दाहोद 18, गिर सोमनाथ 18, बनासकांठा 17, भावनगर 16, अमरेली 15, जूनागढ़ 15, गांधीनगर 14, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 14, मेहसाणा 14, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 12, आनंद 11, मोरबी 11, साबरकांठा 11, नर्मदा 10, जामनगर 9, पोरबंदर 9, खेड़ा 8, पाटन 8, देवभूमि द्वारका 7, नवसारी 7, तापी 6, बोटाद 5, महिसागर 3, सुरेंद्रनगर 3, अरावली 2, वलसाड 2, छोटाउदयपुर 1 को मिलाकर आज पूरे गुजरात में कुल 1101 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: ससुर के पैसों से लिए मकान में रहने गया दामाद पड़ोसन के प्यार में पड़ा
आज पूरे गुजरात में 14 कोरोना मरीजों की मौत
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पूरे गुजरात में जहां आज 900 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 14 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 5, सूरत कॉर्पोरेशन 3, जूनागढ़ 2, सूरत ग्रामी 2, राजकोट कॉर्पोरेशन 1, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत दर्ज की गई है.
जिसके बाद राज्य कुल कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2897 हो गई है.
गुजरात में बढ़ते कोरोना कहर के बीच राहत की बात ये है कि कोरोना को मात देने में 70 हजार से ज्यादा लोग कामयाब हुए हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने वाले 14,653 का इलाज जारी है.
इसमें से 80 मरीजों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है उन्हे वेंटिलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है.
जबकि 14,574 कोरोना मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/principal-private-secretary-of-gujarat-high-court-receives-threat/