Gujarat Exclusive > गुजरात > नजीर वोरा को लगा एक और ‘करंट’, बिजली के बाद तार चोरी का मामला दर्ज

नजीर वोरा को लगा एक और ‘करंट’, बिजली के बाद तार चोरी का मामला दर्ज

0
685

अहमदाबाद: टॉरेंट पावर कंपनी का बिजली के तार चुराने के मामले में जूहापुर के कुख्यात गैंगस्टर नजीर वोरा के खिलाफ वेजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी के खिलाफ साबरमती जीईबी पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की शिकायत इससे पहले दर्ज की जा चुकी है.

कुछ दिन पहले बिजली चोरी का दर्ज हुआ था मामला

टोरेंट पावर कंपनी के नारणपुरा जोन के मैनेजर अमर जनार्दन पाठक ने आरोपी नजीर वोरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मैनेजर अमरभाई सहित टोरेंट पावर के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर 20 अगस्त को जूहापुरा इलाके के सोनल चार रास्ता के पास मौजूद अहसन पार्क में रहने वाले कुख्यात गैंगेस्टर नजीर वोरा के घर पर छापा मारा और उन्हें बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: ससुर के पैसों से लिए मकान में रहने गया दामाद पड़ोसन के प्यार में पड़ा

मामले की जांच से पता चला कि नज़ीर वोरा ने अपने ज़ुबेदा फार्म हाउस से बिजली सप्लाइ से अवैध रूप से अपना तार जोड़कर बिजली ले रहा था.

मामले की जांच के बाद हुआ खुलासा

जांच में पता चला कि टॉरेंट पावर कंपनी की नीली 20 एमएम की 20 मीटर तार को अवैध रूप से कंपनी के खंभे से जोड़कर बिलजी चुरा रहा.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब नरीज से पूछा कि यह तार कहा से मिला तो उसने इसकी जानकारी नहीं दी. जिसके बाद कंपनी ने सघन जांच किया तो पता चला कि यह तार पहले ही कंपनी से चोरी हो चुका था.

जिसे लेकर अब कंपनी ने नजीर वोरा के खिलाफ बिजली चोरी के बाद तार चोरी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-mla-with-criminal-history-made-police-complaint-authority-member/