- मसाज पार्लर से फरार होने वाली किशोरी ने किया था गोरखधंधे का पर्दाफाश
पुलिस ने 14 अगस्त को 12 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी हुआ फरार
सूरत: कोरोना वार्ड से एक और आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. जिसके बाद सूरत शहर पुलिस हरकत में आ गई है.
इस बार मसाज पार्लर (सूरत स्पा सेंटर छापे) में एक किशोरी को वेश्यावृत्ति के धंधे में जबरन ढकेलने वाला आरोपी फरार हो गया है.
खटोदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
फरार होने वाली किशोरी ने किया था इस गोरखधंधे का पर्दाफाश
शहर के अलग-अलग मसाज पार्लर में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाला प्रमोद रामगोपाल शर्मा के खिलाफ उमरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी.
वडोदरा की एक किशोरी को मसाज पार्लर में जबरन वेश्यावृत्ति का काम करने के लिए मजबूर किया था. किशोरी मसाज पार्लर से फरार होने में कामयाब हुई थी.
जिसके बाद सूरत में चलने वाले इस गोरखधंधा का पर्दाफाश हुआ था.
कोरोना की चपेट में आया था आरोपी
मसाज पार्लर से फरार होने वाली किशोरी की शिकायत के बाद प्रमोद शर्मा सूरत छोड़कर मुंबई भाग गया था. लेकिन उसके वापस आते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप ने गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तारी के बाद शर्मा का कोरोना टेस्ट कराया गया था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में मौजूद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
प्रमोद आज सुबह 7 बजे पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने खटोदरा पुलिस स्टेशन को दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुआ आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: सूरत: किशोरी का अपहरण कर वेश्यावृत्ति में ढकेलने वाली मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस ने 12 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि 14 अगस्त को उमरा पुलिस ने वडोदरा की एक किशोरी के अपहरण कर वेश्यावृत्ति के धंधे में ढकेलने वाली मास्टरमाइंड मुस्कान शेख सहित चार स्पा की महिला संचालकों सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हालांकि मुख्य अपराधी पूजा सिंह और प्रमोद अभी भी फरार चल रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि स्पा के नाम पर चलने वाले गोरखधंधा पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है?
स्पा से फरार होने वाली किशोरी ने किया था खुलासा
उमरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वेसु वीआईपी रोड पर मार्वल शॉपिंग सेंटर में एक स्पा में काम करने वाली किशोरी वहां से भाग निकलने में कामयाब हुई.
जिसके बाद वह वेसु रोड पर जीडी गोयनका स्कूल के पास बैठकर रोने लगी. किशोरी को रोते हुए देखकर एक आदमी ने मामले की जानकारी उमरा पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-news/