Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रणब मुखर्जी की हालत पहले से ज्यादा खराब, फेफड़े में इंफेक्‍शन के कारण आया सेप्टिक शॉक

प्रणब मुखर्जी की हालत पहले से ज्यादा खराब, फेफड़े में इंफेक्‍शन के कारण आया सेप्टिक शॉक

0
621
  • आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने प्रणब मुखर्जी का जारी किया स्वास्थ्य बुलेटिन
  • पहले से भी ज्यादा मुखर्जी की हालत खराब
  • अब भी गहरे कोमा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
  • फेफड़ों में संक्रमण की वजह से आया सेप्टिक शॉक

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और भी खराब हो गई है. फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति पैदा हो गई है. इसी महीने उनकी ब्रेन की सर्जरी हुई थी तब से वह गहरे कोमा में है.

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की ओर जारी स्वास्थ्य मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

रविवार के मुकाबले ज्यादा खराब हुई तबीयत

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रणब मुखर्जी की हालत रविवार के मुकाबले सोमवार को ज्यादा खराब हो गई. उनके स्‍वास्‍थ्‍य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

फिलहाल उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है और उनका स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टरों की टीम इलाज कर रही है.

अस्‍पताल का कहना है कि प्रणब मुखर्जी इस समय फेफड़ों के इंफेक्‍शन के कारण सेप्टिक शॉक में हैं.

 

कोरोना संक्रमित भी थे प्रणब मुखर्जी

मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था,

‘एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं.’

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, बेटे अभिजीत ने कहा- जल्द होंगे हमारे बीच

बेटी ने किया भावुक ट्वीट

15 अगस्त को प्रणब मुखर्जी के हॉस्पिटल में रहने के दौरान उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिछले सालों में पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के ध्वजारोहण करने की तस्वीरें ट्वीट की थीं.

शर्मिष्ठा ने लिखा था, ‘मेरे बचपन के दिनों में, मेरे पिता और मेरे चाचा गांव में हमारे पैतृक आवास में ध्वजारोहण करते थे. तब से, स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने से वह कभी नहीं चूके थे.

पिछले वर्षों के समारोहों की कुछ यादें साझा कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले साल वह निश्चित रूप ऐसा करेंगे. जय हिंद.’

निधन की अफवाहों पर बेटे अभिजीत ने जताई थी नाराजगी

बीते दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. जिसके बाद उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि

“मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अब भी जिंदा है और ‘हेमोडायनामिक’ तौर पर स्थिर हैं. कई वरिष्ठ पत्रकारों के सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने से स्पष्ट हो गया है कि भारत में मीडिया फर्जी खबरों की एक फैक्टरी बन गई है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/politics-news-rahul-gandhi/