Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: उद्योगपति चुनी गजेरा पर शिक्षिका ने वीभत्स वीडियो भेजने का लगाया आरोप

सूरत: उद्योगपति चुनी गजेरा पर शिक्षिका ने वीभत्स वीडियो भेजने का लगाया आरोप

0
1044

Surat industrialist news

  • गजेरा ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी पर स्कूल शिक्षिका ने लगाया गंभीर आरोप
  • वीभत्स मैसेज और वीडियो भेजने का लगाया आरोप
  • इंसाफ के लिए सीएम, पीएम के साथ हाईकोर्ट दाखिल की याचिका
  • पुलिस मामला दर्ज कर मामले की कर रही है जांच

सूरत: शहर के नामी गजेरा ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी, हीरा और कंट्रक्शन उद्योग से जुड़े उद्योगपति चुनी गजेरा पर उनके ही स्कूल में पढ़ाने में वाली शिक्षिका ने अश्लील मैसेज के साथ वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

अडाजन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

शिक्षिका ने आरोप लगाते हुए किया दावा Surat industrialist news

इस मामले को शिक्षिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ 15 दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच छेड़छाड़ की गई थी. हमारे स्कूल में एक फैशन शो था जिसमें एक सेलिब्रिटी ने भाग लिया था.

उस सेलिब्रिटी को मैं खुद मंच पर लेकर गई थी. इसी दौरान चुनी गजेरा की नजर मुझ पर पड़ी. जिसके बाद उसने मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया. सबसे पहले तो वह सामान्य मैसेज भेजता था.

लेकिन उसके बाद वह वीभत्स मैसेज और वीडियो भेजने लगा. मैं पहली बार तो डर गई थी. लेकिन फिर मैं हिम्मत करके इस क्लिप को इकट्ठा करना शुरू कर दिया.

इस दौरान मैंने चुनी को ऐसा नहीं करने को कहा पुलिस से शिकायत करने की भी धमकी दी.

इसी दौरान 27 मार्च को मुझे प्रिंसिपल ने बताया कि आपको स्कूल से निकाल दिया गया है क्योंकि आप चुनी गजेरा की विचारधारा में सट नहीं हो रही हैं.

अकेले में जबरदस्ती करने की गजेरा ने की कोशिश

मुझे बाद में उनके डायमंड कार्यालय भेजा गया. मुझे सार्वजनिक अवकाश के दिन भी वहां जाना पड़ा. Surat industrialist news

दफ्तर पहुंचने के बाद उसने पहले चाय नास्त कराया उसके बाद उसने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन मैने मौका देखकर वहां से भाग निकली.

यह भी पढ़ें: गुजरात में अब गुंडागर्दी करने वालों की खैर नहीं, रूपाणी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इंसाफ के लिए की लंबी लड़ाई

मैंने कानून का अध्ययन किया है, इसलिए मैंने चुनी गजेरा को सजा दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर को उसका सभी मैसेज दिखाया. उन्होंने मामला दर्ज कराने के लिए मुझे पुलिस स्टेशन भेजा.

पुलिस ने सबूत के तौर पर मेरा मोबाइल ले लिया. लेकिन फिर कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद मैने सीएम और पीएम से इंसाफ की मांग किया.

और गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. Surat industrialist news

इस मामले को लेकर एसीपी एस.एम. पटेल का कहना है कि अडाजन के ग्लोबल गजेरा स्कूल की शिक्षिका ने ट्रस्टी चुनी गजेरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में दावा किया है कि वह लगातार वीभत्स मैसेज भेज रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. Surat industrialist news

शिक्षिका का मोबाइल जब्त कर भेजे गए मैसेज की सच्चाई को जानने के लिए एफएसएल में भेज दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-many-routes-st-bus-closed/