Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 169 दिन बाद आज पटरी पर लौटी मेट्रो, यात्रा करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

169 दिन बाद आज पटरी पर लौटी मेट्रो, यात्रा करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

0
759
  • आज से शुरू हुई राजधानी दिल्ली सहति अन्य राज्यों में मेट्रो सेवा
  • कोरोना काल में मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को करना होगा नियमों का पालन
  • पहले चरण के तहत दिल्ली में दो पाली में चलेंगी मेट्रो

भारत में जारी कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से राजधानी दिल्ली सहित लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में एक बार फिर से 169 दिनों बाद मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में पहले चरण के तहत यलो लाइन पर दो पारियों में मेट्रो सेवा को शुरू किया गया है.

लेकिन कोरोना काल में मेट्रों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए कई बदलाव किए गए हैं.

यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए जारी किया गया दिशा-निर्देश

आज से शुरू होने वाली सेवा को दो पाली में संचालित किया जाएगा. पहले पाली के तहत सुबह 7 से 11 बजे तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी.

मेट्रो में सफर करने से पहले स्टेशन की एंट्री पॉइंट पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

हाथा के साथ ही साथ बैग को सैनिटाइजेशन मशीन से सैनिटाइज करने के बाद ही स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के लिए गाइडलाइन जारी, सुबह 7 से 11 और शाम को 4 से 8 मिलेगी सेवा

कोरोना का लक्षण दिखने पर नहीं मिलेगी स्टेशन पर एंट्री

इतना ही नहीं मेट्रों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना से बचाने के लिए निर्देश दिया गया है कि बहुत जरुरी हो तभी इस सेवा का इस्तेमाल किया जाए.

जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी जरुरी इंतजाम किया गया है.

मेट्रों से यात्रा करने के वाले यात्रियों के लिए मेट्रो ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है. लेकिन जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहले चरण के तहत शुरू होने वाली सेवा में कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्टेशन फिलहाल बंद ही रहेंगे.

यात्री केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत ही यात्रा किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अनुमति होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/metro-rail-service-start-news/