- कोरोना संकटकाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी
- कोरोना आखरी महामारी नहीं होगी बल्कि अन्य के लिए रहना होगा तैयार
- हमें इससे बेहतर तैयारी रखने का कोरोना ने दिया है मैसेज
वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना की वजह से लागू की गई तालाबंदी की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.
ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना आखरी महामारी नहीं होगी बल्कि दुनिया को अगली महामारी के लिए भी तैयार रहना होगा.
दुनिया को रहना होगा अन्य महामारी के लिए तैयार
डब्ल्यूएचओ के जेनेवा स्थित मुख्यालय में एक न्यूज ब्रीफिंग के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि “दुनियाभर के देशों को भविष्य में आने वाले दिनों में कोरोना के अलावा अन्य महामारी के लिए भी लेकर तैयार रहना होगा. इतना ही नहीं उन्होंने सभी देशों से महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने का भी आह्वान किया.”
यह भी पढ़ें: गुजरात सीएमओ का एक और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
कोरोना ने हमें इससे बेहतर तैयारी रखने का दिया है मैसेज
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि यह आखिरी महामारी नहीं है. इतिहास ने हमें सिखाया है कि प्रकोप और महामारी हमारे जीवन का एक तथ्य है.
लेकिन जब भी अगली महामारी से हमारे सामने आएगी तो दुनिया को उससे निपटने के लिए सही तरीके से तैयार रहना होगा.
भारत में बढ़ा कोरोना का आतंक
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 809 नए मरीज सामने आए हैं.
जो बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले आकड़ों के मुकाबले काफी कम है. पिछले कुछ दिनों से 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे.
लेकिन इस दौरान आज सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में1133 मरीजों की मौत हो गई.
जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार 775 हो चुकी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-attack-on-modi-government-news-2/