Gujarat Exclusive > यूथ > साउथ के मशहूर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

साउथ के मशहूर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

0
886

तेलुगू फिल्मों के मशहूर कॉमिडी एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जयप्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) ने आज सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में आखिरी सास ली. वह 74 साल के थे. तेलुगू एक्टर के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक है.

जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) ‘ब्रह्म पुतरूडु’, ‘समरासिम्हा रेड्डी’, ‘उत्तमपुतिरन’, ‘आरू’, ‘अनजनेय’ और ‘अवुन वल्लिडरू’ जैसी तमिल और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) साउथ के अधिकतर सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके थे.

चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर शोक जताया है.

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिएटर ने अपना एक हीरा खो दिया. कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें कई यादें दी हैं. इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है.’

 

एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) के निधन पर नागार्जुन, वेंकटेश डग्गुबत्ती, महेश बाबू, प्रकाश राज, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौलि, सुधीर बाबू, जनेलिया डीसूजा, काजल अग्रवाल, सुरेंदर रेड्डी, सत्यदेव कंचर्ण और अन्य फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में लगातार सातवें दिन कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मरीज मिले

नागार्जुन जय प्रकाश रेड्डी के साथ ‘मननधुडू’, ‘किंग’, ‘भाई’ और ‘अधिपति’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘वह एक सज्जन पुरुष थे. जय प्रकाश रेड्डी गारू…मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है और भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’

 

एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) के निधन पर महेश बाबू ने लिखा है, ‘जय प्रकाश रेड्डी गारू के निधन से दुखी हूं. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर-कॉमेडियंस में से थे. उनके साथ काम करने की यादें हमेशा साथ रहेंगी.’

 

तमिल और तेलुगु सिनेमा से बॉलीवुड में आईं रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा है, “यह बहुत दुखद है. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था. परिवार के प्रति संवेदनाएं. जय प्रकाश रेड्डी गुरु की आत्मा को शांति मिले.”

 

टीचर से एक्टर तक का सफर

जानकारी के मुताबिक, जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था. इसलिए वे गुंटूर में स्टेज प्ले करते रहते थे. उनकी पहली फिल्म ‘ब्रह्म पुत्रुदु ‘ थी. लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे गुंटूर पहुंचकर फिर से पढ़ाने का काम करने लगे.

करीब एक दशक बाद उन्हें पहला बड़ा बराज ‘प्रेमिचुकंदम रा’ में मिला. लेकिन बालकृष्ण स्टारर ‘समरसिम्हा रेड्डी’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. यहां से विलेन के रूप में उन्होंने पहचान बनाई.

उनकी अन्य फिल्मों में ‘नरसिम्हा नायडू’, ‘आनंदम’, ‘निजाम’, ‘कबड्डी कबड्डी, ‘चिन्ना’, ‘धरमपुरी’, ‘किंग’, ‘किक’, बिंदास’, ‘गब्बर सिंह’, ‘लीजेंड’, ‘ब्रूस ली : द फाइटर’, ‘नेनू राजू नेनू मंत्री’ और ‘लवर्स’ शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें