Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पूर्व सांसद के बेटे के बंगले से 30.70 लाख की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अहमदाबाद: पूर्व सांसद के बेटे के बंगले से 30.70 लाख की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
1440
  • पूर्व सांसद योगेंद्र मकवाणा के बेटे भरत मकवाणा के बंगले में चोरी
  • 30.70 लाख रुपये के मुद्दा-माल लेकर चोर हुआ चंपत 
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • शक के घेरे में घर में काम करने वाला नौकर

अहमदाबाद: कांग्रेस के पूर्व सांसद योगेंद्र मकवाणा के बेटे भरत मकवाणा के थलतेज स्थित मकान से 30.70 लाख रुपये के मुद्दा-माल की चोरी हो गई.

भरत मकवाणा 17 दिन पहले अपने परिवार के साथ अमेरिका घूमने के लिए गए हैं.

शक के घेरे में घर का नौकर

मकवाणा के बंगला से चोरी के बाद से उनके घर में काम करने वाला देवीलाल नाम एक नौकर 5 दिनों से गायब है. सोला पुलिस मामला दर्ज कर फरार नौकर की तलाश कर रही है.

क्योंकि चोरी की घटना के बाद से ही नौकर देवीलाल का फोन बंद आ रहा है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है.

रिश्तेदारों ने दर्ज कराया मामला

थलतेज हेबतपुर रोड पर संगरिला बंगले के पास मौजूद लाल बंगले में रहने वाले पूर्व सांसद योगेंद्र मकवाणा के पुत्र भरत मकवाणा 23 अगस्त को अपनी पत्नी रीटीबेन, बेटा कृष्णा और बेटी अदिति के साथ अमेरिका घूमने के लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर AMC का विवादित ट्वीट, मीडिया जगत नाराज

चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद रीशीत भाई घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो चोर ने चिल्ड्रन रुम और मास्टर बेडरुम की खिड़की की ग्रील तोड़ कर घर के अंदर घुसा था.

चोर ने हीरा जड़ित गहने और माल-सामान सहति 70 हजार नगद के साथ 30.70 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. इस घटना की शिकायत उन्होंने सोला पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

रीशीत भाई के अनुसार, उनकी मौसी के बंगले में ड्राइवर महबूबभाई, गार्ड प्रदीप और बिपिन, नौकर देवीलाल और सीमबेन आशाबेन को मिलाकर कुल 6 कर्मचारी काम करते हैं.

घर का नौकर देवीलाल पिछले 5 दिनों से गायब है और उसका फोन भी बंद आ रहा है. फिलहाल चोरी की शंका उसी पर है.

पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-police-bribe-news/