Gujarat Exclusive > यूथ > शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल-बाला: कंगना रनौत

शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल-बाला: कंगना रनौत

0
1278
  • शिवसेना पर एक बार फिर कंगना रनौत ने बोला जमकर हमला
  • चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही कहा मेरा पहले का बयान सही साबित हुआ
  • शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला: कंगना रनौत
  • कहा मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना करना बिल्कुल सही था

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई में पांच दिन गुजारने के बाद अपने गृह जनपद मनाली के लिए रवाना हो गई है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने एक बार फिर से शिवसेना पर हमला बोला है.

एक बार फिर से उन्होंने शिवसेना को सोनिया सेना करार देते हुए मुंबई में आंतकी प्रशासन का बोल-बाला होने का का दावा करते हुए हमला बोला है.

 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा “चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है. लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं.

लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए.

शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.”

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सोनिया गांधी से किया सवाल, ‘आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा’

एक अन्य ट्वीट  में अपने पुराने बयान को बताया सही

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि “भारी मन से मुंबई छोड़ रही हैं. जिस तरह से मुझे आतंकित गया, अपशब्द कहे गए मेरे ऑफिस के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश की गई उसे देखकर ऐसा लगता है कि मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना करना बिल्कुल सही था.

कल राज्यपाल से की थी मुलाकात

कल यानी रविवार को कंगना रनौत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की थी और उन्हें अपने साथ हुए “अन्याय” से अवगत कराया था.

इससे पहले राज्यपाल ने इस कार्यवाही पर नाराजगी का इजहार किया था और मामले को लेकर केंद्र को रिपोर्ट सौंपने की जानकारी दी थी.

क्यों बढ़ा है मामला

मालूम हो कि कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा था, जिसके बाद शिवसेना की ओर से विरोध सामने आया था.

विवाद खिंच रहा था कि इसी बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया, जिसपर विवाद और बड़ा होता जा रहा है. इस मामले में कंगना मुंबई हाईकोर्ट पहुंची हैं.

जिसके बाद बीएमसी की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाई गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ravi-kishan-drugs-news/