- शहर के झाडेश्वरनगर में देर रात दो समूहों के बीच झड़प vadodara police attack news
- भीड़ को तितर-बितर करने गई पुलिस की टीम पर पथराव
- पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी हुआ घायल
वडोदरा: शहर में सामूहिक झड़प की घटनाएं अक्सर होती हैं. ऐसे में झाडेश्वरनगर इलाके में मौजूद ULC बस्ती में देर रात सामूहिक झड़प हो गई. vadodara police attack news
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. भीड़ ने पुलिस की बाइक को आग के हवाले कर दिया और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया.
इस हमले में पीसीआर वैन का एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस की टीम पर भीड़ ने किया पथराव vadodara police attack news
उल्लेखनीय है कि हमले की वजह से एएसआई के हाथ में गंभीर चोटें आईं है. अस्पताल ले जाने के बाद पता चला की पुलिसकर्मी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
शहर के अक्षर चौक से सनफर्मा रोड पर स्थित झाडेश्वरनगर यूएलसी बस्ती में देर रात दो समूह से जुड़े लोग आपस में भिड़ गए. vadodara police attack news
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सूरत: 2 करोड़ के MD ड्रग्स और 56 लाख के गांजा के 6 साथ लोग गिरफ्तार
मिल रही जानकारी के अनुसार झाडेश्वरनगर में ULC बस्ती में रात को दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. vadodara police attack news
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को निपटाने के लिए पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया.
इस दौरान भीड़ ने एक LRD जवान की बाइक में आग लगा दी. इस हमले में पथराव के कारण सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसआई) विनोदभाई के हाथ में गंभीर चोट आई हैं.
घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. vadodara police attack news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-domestic-violence-news/