- बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्शन में एनसीबी
- पूछताछ के लिए कई दिग्गज अभिनेत्रियों को जारी किया समन
- पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची रकुलप्रीत और करिश्मा प्रकाश
- जांच एजेंसियों के राडार पर कई बॉलीवुड दिग्गज
बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े नाम जांच एजेंसियों के राडार पर हैं.
कल एनसीबी ने फैशन डिजायनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ की थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंच गई.
अधिकारियों के सामने वह अपना बयान दर्ज करवा रही है.
रकुलप्रीत और करिश्मा प्रकाश से पूछताछ जारी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची हैं. एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर उनसे भी पूछताछ करेगी.
एनसीबी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स मामले की पूछताछ कर रही थी इस दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह समेत कई लोगों का नाम लिया था.
जिसके बाद एनसीबी की टीम ने इन लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले, गुरुवार को डिजायनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी थीं.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल को NCB का समन, अगले 3 दिनों में सबकी पेशी
कल शाम हैदराबाद से मुंबई पहुंची थी रकुलप्रीत
कल ही अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हे अभी तक समन नहीं मिला है.
एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि वह रकुलप्रीत को समन देने के लिए कई प्लेटफॉर्म से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन उन्हे जवाब नहीं मिल रहा. कल शाम रकुलप्रित हैदराबाद से मुंबई पहुंची है और आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची है.
रिया ने किए थे खुलासे
मालूम हो कि एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. रिया पर आरोप है कि वह अपने बॉयफ्रेंड सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी.
सुशांत मामले में बड़े ड्रग्स कनेक्शन की खुलासा करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में कई अहम राज उगलवाए हैं.
खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने दिए अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rhea-news/