- गुजरात विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
- उपचुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल का बड़ा दावा
- तमाम आठ सीटों पर भाजपा उम्मीदवार को मिलेगी कामयाबी
गांधीनगर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बड़ा दावा किया है कि भाजपा तीन नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तमाम सीटों पर कामयाबी हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर विधायक अपनी पार्टी को छोड़ रहे है.
भाजपा इन सीटों पर कामयाबी हासिल करने के लिए तैयारियों को पूरी कर ली है.
भाजपा ने तमाम सीटों को जीतने का किया दावा
उनसे पूछा गया कि अगर भाजपा उन सीटों पर कामयाबी का दावा कर रही है जो कांग्रेस के हाथ में थी. इसलिए वह किस आधार पर इन सीटों को जीतने का दावा कर रहे हैं.
इसके जवाब में पाटिल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं. लेकिन कांग्रेस लगातार मिल रही हार की वजह से निराशा है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा के दावे के सामने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि जिन सीटों पर चुनाव होना है वह तमाम कांग्रेस की है. जिसे बनाए रखने के लिए कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की अनाड़ी नीतियों की वजह से गुजरात के लोग परेशान है. इस उपचुनाव में इसका प्रतिबिंब नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद बहू की मौजदूगी में ससुर अन्य महिलाओं के साथ बनाता था अवैध संबंध
सीआर पाटिल ने कहा कि भाजपा के पास नेतृत्व है, हमारा दृष्टिकोण केवल चुनावलक्षी नहीं है. बल्कि प्रजालक्षी है और यही कारण है कि हम बार-बार कामयाब हो रहे हैं.
हम अपने विकास नीति की वजह से इन तमाम सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों के परेशानियों को क्या समझेगी वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकती.
जनता भाजपा के विकास नीति को देख रही है.
जब पाटिल को ध्यान दिलवाया गया कि पिछली बार भाजपा ने बहुत कम मार्जिन से कपराडा और डांग सीटें खो दी थीं.
इसके जवाब में पाटिल ने कहा, “इस बार हम पूरी तैयारी के साथ इन दो सीटों के साथ ही साथ कुल आठ सीटें जीतेंगे.” चुनाव आयोग की आचार संहिता के अनुसार चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा.
भाजपा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-news/