- कानून व्यवस्था के साथ ही साथ ही सूरत पुलिस ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
- सूरत पुलिस कमिश्नर के साथ 36 पुलिस अधिकारियों ने किया रक्तदान
- रक्तदान कर पुलिस ने अन्य लोगों ने इसमें हिस्सा लेने की किया अपील
सूरत: कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है. लेकिन कभी-कभी पुलिस सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाती है.
आज के दौर में कई मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में खून मौजूद नहीं होता.
जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ना है. ऐसे में सूरत पुलिस ने खुद रक्तदान में हिस्सा लिया और लोगों से भी अपील किया कि रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
सूरत में पुलिस अधिकारियों ने किया रक्तदान
सूरत दानवीरों का शहर है, यहां के लोग लोगों की मदद करने में हिचकते नहीं है. रक्तदान के साथ ही साथ अंग दान में भी सूरत के लोग सबसे आगे हैं.
रक्तदान महादान के सूत्र सार्थक करते हुए सूरत पुलिस कमिश्नर के साथ ही साथ 36 पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान में हिस्सा लिया.
कानून और व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी रखने वाली पुलिस ने समाजिक जिम्मेदार अदा कर लोगों के सामने एक मिसाल कायम किया है.
यह भी पढ़ें: अनलॉक-5 को लेकर जारी किया गया दिशा-निर्देश, जानिए किन सेक्टरों को मिली छूट
पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर सहित अधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों से अपील किया कि वह भी रक्तदान में हिस्सा लें.
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी की जानकारी मिली इसलिए पुलिस के जवानों ने ब्लड बैंक में खून देने की योजना बनाई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sweet-new-law-news/