Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कांग्रेस की प्रतिकार रैली: पुलिस की हिरासत में कई बड़े नेता

अहमदाबाद में कांग्रेस की प्रतिकार रैली: पुलिस की हिरासत में कई बड़े नेता

0
791
  • हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की प्रतिकार रैली
  • रैली शुरू होने से पहले पुलिस कई बड़े नेताओं को लिया हिरासत में
  • कांग्रेस ने गुजरात पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
  • उत्तर प्रदेश के नक्शेकदम पर चल रही है गुजरात पुलिस

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के हाथरस और गुजरात के जामनगर में होने वाली दुष्‍कर्म की घटना के विरोध में कांग्रेस ने आज अहमदाबाद में प्रतिकार रैली का आयोजन किया किया.

इस आयोजन के तहत आश्रम रोड पर स्थित कोचरब आश्रम से साबरमती गांधी आश्रम तक कांग्रेस रैली निकालने वाली थी.

रैली शुरू होती उससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, नौशाद सोलंकी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की वजह से कांग्रेस की प्रतिकार रैली शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई.

इस मौके पर कांग्रेसी विधायक नौशाद सोलंकी ने कहा, “ सरकार ने हमारी रैली को रोकने का प्रयास किया है जो निंदनीय है. गांधीजी की प्रतिमा का वंदन भी नहीं करने दिया गया.

गुजरात पुलिस उत्तर प्रदेश के नक्शेकदम पर चल रही है. यह अब गांधी का गुजरात नहीं रहा. राज्य में बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: जामनगर में नाबालिग के साथ बलात्कार, पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या

हाथरस गैंगरेप की वजह से पूरे देश में गु्स्से का माहौल दिखाई दे रहा है. इसकी गूंज देश सहति गुजरात में भी दिखाई दे रही है.

अहमदाबाद में आज कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के इरादे से शहर के कोचरब आश्रम से साबरमती आश्रम तक प्रतिकार रैली निकाली.

इस रैली में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा सहित 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, दानीलिमड़ा विधायक शैलेश परमार, शाहपुर विधायक ग्यासुद्दीन शेख के साथ ही साथ कई विधायकों को हिरासत में लिया है.

कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को भी नजरबंद कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए गुजरात कांग्रेस ने कोचरब आश्रम से साबरमती आश्रम तक प्रतिकार रैली का आयोजन किया गया है.

बिना इजाजत रैली निकालने से पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ ही साथ 100 ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banas-dairy-election-news/