- भाजपा ने उपचुनाव को लेकर सात उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
- कांग्रेस आज शाम 8 उम्मीदवारों के नाम का कर सकती है ऐलान
- कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए दो नाम हाईकामन को भेजा
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा उपचुवान तीन नवंबर को होने वाला है. चुनाव से पहले भाजपा ने सात सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आज शाम तक कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
कांग्रेस ने प्रत्येक सीट के लिए दो उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है.
कांग्रेस आज उपचुनावों के लिए नामों की कर सकती है घोषणा
भाजपा ने 8 में से 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने के लिए दबाव बढ़ गया है.
कांग्रेस भी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठक कर रही है. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि आज शाम तक तमाम सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Breaking: गुजरात बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
उम्मीदवारों के नाम पर जारी है मंथन
कांग्रेस आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने से पहले. कांग्रेस हाईकामन और स्थानिक नेताओं के बीच नामों को लेकर मंथन जारी है.
कांग्रेस जहां युवाओं को मौका देने के मूड में है. वहीं वरिष्ठ नेता भी टिकट हासिल करने के लिए लोबिंग कर रहे हैं. महत्वपूर्ण है कि इन आठ सीटों से कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.
भाजपा ने उम्मीदवारों ने नामों का किया ऐलान
कच्छ की अबडासा सीट से प्रद्युम्न सिंह जाडेजा, करजण से अक्षर पटेल, धारी से जे.वी काकडिया, गढडा से आत्माराम परमार को टिकट मिला है.
डांग से विजय पटेल, मोरबी सीट से ब्रिजेश मेरजा और कपराडा से जीतू चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
पहले से ही माना जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को भाजपा बड़ा तोहफा दे सकती थी. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद यह सही साबित हो गया है.
कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले पांच विधायकों को पार्टी ने टिकट दे दिया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/by-election-code-of-conduct-news/