- अटल टनल प्रोजेक्ट से जुड़े सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर हटाने पर विवाद
- कांग्रेस ने दी धमकी मामले को लेकर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
- कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के नेताओं पर लगाया तख्ती हटाने का आरोप
बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी अटल टनल का लोकार्पण किया था. लेकिन लोकार्पण के बाद अटल टनल को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि अटल टनल की आधार शिला से जुड़ी तख्ती जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिखा था. उसे हटा दिया गया है.
सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर हटाने पर विवाद
सर्दियों में पूर्वी लद्दाख को पूरे भारत से जोड़ने वाले इस टनल का नाम ‘अटल टनल’रखा गया है. इसे हिमाचल के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है.
कांग्रेस ने अटल सुरंग से कथित तौर पर सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर हटाए जाने के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की बात कही है.
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित बहनों पर एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर
कांग्रेस ने दी धमकी मामले को लेकर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 जून, 2010 को धुंडी में रोहतांग टनल प्रोजेक्ट के साउथ पोर्टल पर शिलान्यास किया था.
उस दौरान उनके नाम वाली तख्ती वहां लगाई गई थी. लेकिन वह अब वहां मौजूद नहीं है.
इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेसी नेता ग्यालचन ठाकुर का कहना है कि शिलान्यास पत्थर को हटाना अलोकतांत्रिक है.
पीएम मोदी ने इसी महीने 3 अक्टूबर को अटल टनल का लोकार्पण किया था. ‘टनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना पूरा नहीं हुआ है.
बल्कि हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है. अक्सर लोकार्पण की चकाचौंध में वो लोग कहीं पीछे रह जाते हैं, जिनके परिश्रम से ये सब संभव हुआ है.
इस महायज्ञ में अपना पसीना बहाने वाले, अपनी जान जोखिम में डालने वाले, मेहनतकश जवानों, इंजीनियरों और मजदूर भाई बहनों को मैं नमन करता हूं.’
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/atal-tunnel-news/