- बलिया गोलीकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत हुई गरम
- मायावती और अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
- अखिलेश ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की मौजदूगी में हत्या से
- राज्य के कानून व्यवस्था की खुल गई है पोल
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने के लिए अलग टीमों का गठन कर दबिश दे रही है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है. मामला सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है.
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव और मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं.” इसके साथ उन्होंने हैशटेग दिया है नहीं चाहिए भाजपा.
बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है.
अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं. #नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 16, 2020
वहीं इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा “यू.पी. में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है. सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा. बी.एस.पी. की यह सलाह.”
यू.पी. में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेेहतर होगा। बी.एस.पी. की यह सलाह।
— Mayawati (@Mayawati) October 16, 2020
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में मौजूद दुर्जनपुर गांव में कल दोपहर कोटे की दुकान के आवंटन की कार्यवाही चल रही थी. लेकिन इसी दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई.
जिसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में घायल जयप्रकाश पाल को गोली लग गई.
जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ballia-firing-news/