- तेजस्वी का वादा- पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौकरी के फैसले पर होगा
- सुरजेवाला ने कहा यह चुनाव नफरत और बंटवारे के खिलाफ होगा
- तेजस्वीन ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
- कहा सत्ता में रहने के बावजूद बिहार को नहीं दिलवा पाए विशेष राज्य का दर्जा
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कल एनडीए की ओर से नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. इस मौके पर दावा किया गया कि नीतीश ने बिहार की सत्ता को माइनस में संभाला था.
इस बीच महागठबंधन की ओर से अपना घोषणा पत्र जारी किया गया. महागठबंधन ने अपने साझा घोषणा पत्र को बदलाव का संकल्प पत्र का नाम दिया है.
महागठबंधन की ओर से जारी किया गया घोषणा पत्र
नवरात्रि के पहले दिन महागठबंधन की ओर से पटना के एक होटल में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं ने साथ मिलकर घोषणा पत्र को जारी किया गया.
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं फीस माफी को लेकर भी बड़ी घोषणा की जाएगी.
सुरजेवाला ने कहा यह चुनाव नफरत और बंटवारे के खिलाफ होगा
महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र को बदलाव का संकल्प पत्र का नाम दिया है. घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव नया आसमान बनाम हिन्दू-मुस्लिम का चुनाव होगा.
यह चुनाव तेज बनाम फेल तजुर्बे का होगा. यह चुनाव तरक्की बनाम बंटवारे और नफरत की सियासत करने वालों के खिलाफ होगा.
इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है.
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा बिहार में नीतीश 15 सालों से सरकार चला रहे हैं. लेकिन आज भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि क्या बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बातचीत नहीं करने आने वाले.
बिहार में हमारी सरकार बनने के बाद हम प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-bihar-election-news/