- भारत में कोरोना ढलान की ओर
- नए मामलों की संख्या गिरावट जारी
- रिकवरी रेट में भारत पहले पायदान
- 3 महीने बाद सामने आई राहत भरी खबर
देश में कोरोना के नए मामलों में दर्ज होने वाले गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले महीने भारत में जहां एक तरफ एक लाख के करीब नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे थे.
वहीं इस महीने में नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि भारत रिकवरी रेट में पहले पायदान पर आ गया है.
बावजूद इसके भारत आज भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है.
भारत में कोरोना ढलान की ओर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
देश में तीन महीनों के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 587 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है.
वहीं आज दर्ज होने वाली मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है.
3 महीने बाद सामने आई राहत भरी खबर
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7 लाख 48 हजार पर आ गई है. भारत आज भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.
लेकिन जिस तरीके से नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना भारत में अब अपनी ढलान की ओर है.
देश में एक्टिव मामलों की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना भी ज्यादा हो गई है. इतना ही नहीं रिकवरी रेट में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है.
लंबे समय से देश में तांडव मचाने वाले कोरोना से इन दिनों राहत मिलती दिख रही है. कोरोना के नए मामलों की संख्या में आज इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
जो करीब तीन महीने में यह पहली बार देखने को मिला है. भारत में जुलाई के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना के नए केस बीते 24 घंटे में 47 हजार से भी कम मिले हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-case-news-3/