- उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर चप्पल फेंकने वाला निकला भाजपा का नेता
- लेकिन भाजपा इस बात को मानने से कर रही है इनकार
- नितिन पटेल पर चप्पल फेंकने के बाद शुरू हुआ था आरोप-प्रत्यारोप का दौर
वडोदरा / अहमदाबाद: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर करजण में चप्पल फेंकने की घटना में नया मोड़ सामने आया है. घटना के बाद से भाजपा दावा कर रही थी कि चप्पल फेंकने वाला कांग्रेस का सदस्य है.
लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि चप्पल कांड का सरगना रश्मिन पटेल भाजपा का सदस्य है. लेकिन बीजेपी रश्मिन को अपना सदस्य मानने से इनकार कर रही है.
रश्मिन 2010 में भाजपा तहसील पंचायत का अध्यक्ष था और उसकी पत्नी शिनोर की सरपंच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2010 में शिनोर में बीजेपी द्वारा संचालित तहसील पंचायत का रश्मिन पटेल कारोबारी अध्यक्ष था. इसके अलावा उसकी पत्नी 2011 से 2013 तक दो साल तक भाजपा की शिनोर सरपंच रही है.
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर 26 अक्टूबर को करजण के कुराली गांव में चप्पल फेंकी गई थी.
मामला सामने आने के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ था और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहति तमाम नेताओं ने कांग्रेस को ठहराया था जिम्मेदार
मामला सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने घटना को गंभीरता से लिया और वडोदरा के एसपी और रेंज आईजी को बारीकी से मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.
वडोदरा पुलिस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की मदद से 28 गांवों में छापेमारी की. अंत में पुलिस के हाथों रश्मिन पटेल व्यक्ति आया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
भाजपा महासचिव शब्दशरण ब्रह्मभट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा
इस बीच, भाजपा के गुजरात महासचिव शब्दशरण ब्रह्मभट्ट ने इस बात से इनकार किया कि रश्मिन पटेल भाजपा का सदस्य है. या फिर आरोपी का पार्टी से कोई संबंध है.
शब्दशरण ने कहा, “गिरफ्तार व्यक्ति भाजपा का सदस्य नहीं है, बल्कि कांग्रेस का सदस्य है. रश्मिन पटेल कांग्रेस का कार्यकर्ता है. उसका नाम भाजपा सदस्यों की सूची में भी नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि 2017 में रश्मिन ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sea-plane-fare-news/