Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देशवासियों को पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी ने दी ईद-ए-मिलाद की बधाई

देशवासियों को पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी ने दी ईद-ए-मिलाद की बधाई

0
522

कोरोना संकट के बीच आज देश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी.

हर साल की तरह इस साल इस त्योहार को लेकर रौनक तो नजर नहीं आ रहा है फिर लोग अपने स्तर पर इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए लिखा “मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं आशा है कि इस दिन सभी करुणा और भाईचारा कायम रखें.

सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. ईद मुबारक!”

 

वहीं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा “मैं सभी देशवासियों को, खासतौर पर मुसलमान भाईयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं.

इस त्योहार को मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है. इस मौके पर रामनाथ कोविंद ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दिया तथा विश्व को मानवता के पथ पर ले गये.

वह समानता एवं सौहार्द्र पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे. कोविंद ने कहा, ‘पवित्र कुरान में संकलित पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं के मुताबिक, हम सभी को समाज की भलाई और देश में अमन-चैन के लिये काम करना चाहिए.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दी बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर, दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है.

हार्दिक शुभकामनाएं. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिल से मुबारकबाद!”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-12/