Gujarat Exclusive > IPL 2020 > करो या मरो के मुकाबले में आज होगी किंग्स से ‘रॉयल’ भिड़ंत

करो या मरो के मुकाबले में आज होगी किंग्स से ‘रॉयल’ भिड़ंत

0
761

आईपीएल 2020 (IPL 2020)  में आज एक बेहद अहम मुकाबला खेला जानेवाला है. सीजन (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शेख जायद स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिलेगी. राजस्थान के लिए मैच बेहद जरूरी है क्योंकि इस जीत से ही उसकी प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी यह मैच अहम है.

किंग्स और रॉयल की टीमें अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अब तक ख्याति के मुताबिक नतीजा नहीं दे पाई हैं.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: मुंबई प्लेऑफ में पहुंची, आरसीबी को दी शिकस्त

पंजाब की स्थिति बेहतर

IPL 2020 के प्लेऑफ की दौड़ के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की स्थिति बेहतर नजर आ रही है. पंजाब की टीम 12 मैच में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है क्यों कि उसके बल्लेबाज लय में लौट आए हैं. कप्तान केएल राहुल लगातार रन बना रहे हैं जबकि दूसरे छोर से मयंक अग्रवाल से उन्हें अच्छा साथ मिल रहा है. वहीं क्रिस गेल के आने से टीम और मजबूत हुई है.

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन (IPL 2020) में 12 मैचों में 595 रन बनाए हैं. उनके पास ऑरेंज कैप भी है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 5 मैचों में 177 रन बनाए हैं. पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे सीजन (IPL 2020) में अब तक 20 विकेट चटका चुके हैं.

आर्चर पड़े अकेले

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी समस्या उसके गेंदबाज हैं. जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा. यही वजह है कि टीम 12 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है. राजस्थान की टीम ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी थी. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान के बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. खासतौर से कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी की कमान संभालनी होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें