- पोरबंदर के कुतियाणा सीट के एनसीपी विधायक कांधल जडेजा के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई शुरू
- कांधल जडेजा के खिलाफ दर्ज 15 मामले लंबित
- 2005 में पोरबंदर में होने वाली हत्या के मामले में कांधल को किया गया था बरी
अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने कुतियाणा के एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा के खिलाफ लंबित मामले की सुनवाई शुरू कर दी है.
कांधल जडेजा के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में फिलाहल 15 मामले लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया था कि नेताओं के खिलाफ लंबित मामले की सुनवाई अब तेजी से की जाएगी.
पोरबंदर के कुतियाना सीट के एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा के खिलाफ अवैध हथियार, फिरौती, मारपीट, दंगा, हिरासत से फरार और जाली दस्तावेज सहित कई केस दर्ज हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सुनवाई में तेजी
उल्लेखनीय की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, गुजरात उच्च न्यायालय ने निचली कोर्ट को गुजरात के वर्तमान और पूर्व सांसदों के साथ-साथ विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों की नियमित सुनवाई करने और तुरंत निपटाने का निर्देश दिया है. गुजरात उच्च न्यायालय ने कांधल जाडेजा के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई शुरू कर दी गई है.
कांधल के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
कांधल जाडेजा को 2005 में पोरबंदर में होने वाले एक हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था. इसके खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर हाईकोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो चुकी है.
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांधल जाडेजा की ओर से पेश किए गए हलफनामा के अनुसार पोरबंदर, राजकोट और अहमदाबाद में कुल 15 मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात के अलग-अलग कोर्ट में कांधल के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई के बाद उनकी परेशानियों में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कांधल जाडेजा के खिलाफ किन मामलों में कार्रवाई की जाएगी?
कांधल के खिलाफ हथियार रखने सहित 15 आपराधिक मामले
1998 हथियार रखने का मामला लंबित
मामले को सुनवाई के लिए हाईकोर्ट बेंच के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है
2017 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांधल के खिलाफ 15 मामले दर्ज किए गए हैं
कांधल के खिलाफ 15 में से 10 मामले पोरबंदर में दर्ज किए गए हैं
राजकोट में कांधल के खिलाफ 3 मामले राजकोट और अहमदाबाद में 2 मामले हैं दर्ज
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/somabhai-patel-news/