Gujarat Exclusive > गुजरात > अबडासा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए महिला ने गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

अबडासा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए महिला ने गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

0
591
  • कच्छ की अबडासा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए महिला ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
  • आवेदक के नामांकन फॉर्म को रद्द करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध
  • गलती सुधारने के बावजूद नामांकन फॉर्म रद्द करने का रिटर्निंग ऑफिसर पर आरोप

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर कल उपचुनाव होने वाला है. इसमें से एक सीट है कच्छ जिला में मौजूद अबडासा इस सीट से एक महिला के नामांकन फॉर्म को रिटर्निंग अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया था.

इस मामले को लेकर महिला ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. महिला याचिकाकर्ता आरती बेन गोस्वामी की ओर से अधिवक्ता सिकंदर सैयद ने गुजरात उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में कहा गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा याचिकाकर्ता के नामांकन फॉर्म को रद्द करने के आदेश को रद्द कर दिया जाना चाहिए.

क्योंकि याचिकाकर्ता द्वारा दूसरी बार पेश किए गए हलफनामे में गलती को सुधारने के बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन को अमान्य घोषित कर दिया था.

चुनाव लड़ने के लिए दाखिल की याचिका

गुजरात उच्च न्यायालय में दायर याचिका में आगे कहा गया है, “रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन फॉर्म को अस्वीकार करने के दो कारण बताए हैं जिसमें हलफनामा के पेज 20 में भूल होने की जानकारी दी गई थी.

जबकि दूसरा कारण यह बताया गया है जिसमें पेज नंबर 15 के ब्लॉक 4 (6) (1,2,3,4,5) को खाली छोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से आवेदक का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया था.

महिला ने आरोप लगाया कि गलती को सही करने के बावजूद भी उसका फॉर्म रद्द कर दिया गया था.

नामांकन रद्द करने का रिटर्निंग अधिकारी पर आरोप

भुज की एक 33 वर्षीय महिला ने अबडासा सीट से उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था. रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन फॉर्म में गलती की वजह से फॉर्म को रद्द कर दिया था.

अब महिला चुनाव लड़ने के लिए उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर किया है.

उल्लेखनीय है कि कल गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. कुल 18 लाख 75 हजार 32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं.

जिसमें 9 लाख 69 हजार 834 पुरुष और 9 लाख 5 हजार 170 महिला मतदाता हैं. कोरोना की वजह से मतदान केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. एक मतदान केंद्र पर एक हजार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनावी मैदान में कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-valsad-bus-truck-accident-news/