Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 514 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 514 की मौत

0
1038

भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना का कहर भारत में थम सा गया है ऐसा कहना जल्दबाजी होगा.Corona Update News India

क्योंकि नए मामलों में कमी तो जरूर दर्ज की जा रही है लेकिन इतना भी नहीं की राहत की सांस ली जाए. आने वाले दिनों में त्योहार और सर्दियों का सीजन है.

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अगर लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो देश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ सकता है.

46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 46,254 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 514 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई. वहीं आज दर्ज होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 23 हजार 611 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में जारी है गिरावट Corona Update News India

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि नए मामलों की संख्या में दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,33,787 हो गई है. बीते 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,56,478 हो गई है.

गुजरात में कोरोना पर लगाम

गुजरात में कोरोना के नए मामलों के आने का सिलसिले बदस्तूर जारी है लेकिन ये मामले अब हजार से नीचे आ रहे हैं जो कि एक राहत की बात है. आज गुजरात में कोरोना के 954 नए मामले दर्ज किए गए.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,75,633 हो गई है. मरने वालों की संख्या भी लगातार नीचे आ रही है. आज राज्य में 6 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.

इसके साथ कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 3734 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-news-4/