अहमदबाद: अहमदाबाद के कठवाड़ा जीआईडीसी में सफल एस्टेट की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. स्याही बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है.
शाह इंक नामक फैक्ट्री में स्याही बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जा था. इसलिए आग लगते ही विकराल रूप धारण कर लिया.
भीषण आग लगने की वजह से आसपास के इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया है. Ahmedabad factory fire
10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद Ahmedabad factory fire
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा फायर की गाड़िया आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
फिलहाल आग किस वजह से लगी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है. फैक्ट्री के आसपास आवासीय इलाका है इसलिए लोगों चिंता बढ़ गई है.
फायर ब्रिगेड की टीम आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रही है. Ahmedabad factory fire
कपड़ा के गोदाम में आग लगने से 12 की मौत
शहर के पिराणा-पिपणज रोड पर मौजूद रेवा और नानुभाई एस्टेट के साहिल एंटरप्राइज में केमिकल बिस्फोट की वजह से कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. सरकार के एक्शन के बाद अहमदाबाद नगर निगम की टीम हरकत में आई है. Ahmedabad factory fire
शहर में गैर कानूनी तरीके से चलने वाले फैक्ट्री वेयर हाउस और गोदाम पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 औद्योगिक इकाईयों को पर सील मार दिया है.
6 अवैध इकाइयों को AMC ने किया सील
यह पता चला है कि गोदाम वेयर हाउस बिना अनुमति के और बिना फायर एनओसी के चल रहे थे. जिसके कारण इन वेयर हाउस, गोदामों को नगर निगम की टीम ने सील मार दिया है.
लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने लोगों की मौत के बाद नगर निगम की टीम को अपनी जिम्मेदारी याद आई.
कॉर्पोरेशन की इस कार्रवाई के बाद सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर ऐसी फैक्ट्री गैर कानून रूप से चल रही थी. Ahmedabad factory fire
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fear-corona-ahmedabad/