अहमदाबाद: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आने वाला है. कुल 25 केंद्रों पर मतगणना जारी है.
इस बार कोरोना महामारी के बीच उपचुनावों में लगभग 60.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.
शुरूआती रुझान में भाजपा 7 सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अबडासा, गढडा, लिंबडी, धारी, डांग, करजण, कपराड़ा विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
जबकि मोरबी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
किस सीट पर कौन आगे
मोरबी कांग्रेस (आगे)
गढडा भाजपा (आगे)
अबडासा भाजपा (आगे)
करजण भाजपा (आगे)
कपराडा बीजेपी (आगे)
डांग भाजपा (आगे)
धारी भाजपा (आगे)
– पांचवें राउंड के अंत में करजण सीट पर भाजपा उम्मीदवार अक्षय पटेल 3267 वोटों से आगे
– लिंबडी से किरीट सिंह राणा 10,764 वोटों से आगे
– मोरबी में कांग्रेस की बढ़त, 6 राउंड के अंत में कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त
– मोरबी में निर्दलीय उम्मीदवार निजाम को 2500 वोट मिले
– अबडासा में चार राउंड वोटों की गिनती में भाजपा उम्मीदवार आगे
– मोरबी में कांग्रेस उम्मीदवार जयंती पटेल 3372 वोटों से आगे
– गढडा में बीजेपी उम्मीदवार आत्माराम परमार 4000 वोटों से आगे
– कपराडा में भाजपा प्रत्याशी जीतू चौधरी 4426 मतों से आगे
– करजण में बीजेपी उम्मीदवार अक्षय पटेल 2028 वोटों से आगे हैं
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-results-news/