- आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा की जीत तय
- मोरबी सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
- गांधीनगर भाजपा ऑफिस में जश्न का माहौल
अहमदाबाद: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम कुछ देर बाद सामने आ जाएगा. कुल 25 मतदान केंद्रों पर मतगणना जारी है.
शुरूआती रुझान के बाद से ही भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे थे. लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता गया भाजपा उम्मीदवारों की मार्जिन बढ़ती गई.
अब तय माना जा रहा है कि भाजपा तनाम सीटों पर जीत हासिल करेगी.
जल्द तस्वीर हो जाएगी साफ
गांधीनगर के कमलम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न भी मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच हुए मतगणना में लगभग 60.75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
आज सुबह 8 बजे से वोटों की गितनी शुरू हो गई है. उपचुनाव के रिजल्ट जल्द ही सामने आने वाले हैं.
सीट भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस कांग्रेस उम्मीदवार
अबडासा प्रद्युमन सिंह जाडेजा (आगे) डॉ. शांतिलाल संघाणी
मोरबी ब्रिजेश मेरजा (आगे) जयंतीलाल पटेल
धारी जे.वी. काकडिया (आगे) सुरेश कोटडिया
करजण अक्षय पटेल (आगे) किरीट सिंह जडेजा
गढडा आत्माराम परमार (आगे) मोहनलाल सोलंकी
कपराडा जीतू चौधरी (आगे) बाबूभाई वरठा
डांग विजय पटेल (आगे) सूर्यकांत गामित
लिंबडी किरीट सिंह राणा (आगे) चेतन खाचर
अबडासा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 35688 वोटों से आगे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शांतिलाल सेंघाणी16255 वोटों से पीछे हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार पडियार हनीफ जाकब को 18381 वोट हासिल कर दूसरे नंबर के उम्मीदवार बन गए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-celebration/