Gujarat Exclusive > गुजरात > कपराडा सीट: भाजपा उम्मीदवार जीतू चौधरी की 47 हजार से ज्यादा वोटों से जीत

कपराडा सीट: भाजपा उम्मीदवार जीतू चौधरी की 47 हजार से ज्यादा वोटों से जीत

0
455

अहमदबाद: गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. बीजेपी तमाम सीटों पर भव्य जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.

इन आठ सीटों में मोरबी, अबडासा, कपराडा, लिंबडी, धारी, करजण, गढडा और डांग शामिल हैं. जिसमें कपराडा सीट के भाजपा प्रत्याशी जीतू चौधरी 47 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है.

शुरूआती रुझान में मिलने वाली बढ़त के बाद ही कांग्रेस के उम्मीदवार बाबूभाई वरठा ने हार देखते हुए मतगणना केंद्र को छोड़ दिया था.

47 हजार से ज्यादा वोटों से जीत

बीजेपी उम्मीदवार जीतू चौधरी ने कुल 1,12,941 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार बाबूभाई वरठा को 65,875 वोट हासिल किए.

भाजपा उम्मीदवार जीतू चौधरी ने 47,066 वोटों से जीत हासिल की. कुल 4 उम्मीदवारों ने कपराडा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे.

जिसमें से 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. जयेंद्र गावित और प्रकाशभाई शंकरभाई पटेल खड़े थे.

कपराडा में हुआ था 77.50 प्रतिशत मतदान

कपराडा विधानसभा उपचुनाव में, आदिवासी मतदाताओं ने 77.50 प्रतिशत मतदान किया. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार जीतू चौधरी और कांग्रेस के बाबूभाई के बीच सीधी टक्कर थी.

निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश पटेल और बीटीपी के जयेंद्र गावित भी मैदान में थे. लेकिन इन दोनों उम्मीदवारों का उपचुनाव में कुछ ज्यादा असर नहीं दिखा.

कपराडा उपचुनाव की मतगणना कापराड़ा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई.

जीतू चौधरी कब-कब हुई जीत?

2012 और 2017 के चुनावों में जीतू चौधरी चुने गए. जीतू चौधरी चार बार विधायक रह चुके हैं. वह इससे पहले मोटा पोंढा से दो बार चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंच चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jv-kakadia-wins-by-election/