भारत में कोरोना अपनी ढलान की ओर है. बीते कुछ दिनों से नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है. आज भारत में 4 महीनों के बाद नए मामले 29 हजार दर्ज किए गए.
लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. Delhi lockdown
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर नए मामलों में कमी नहीं दर्ज की जाएगी तो बाजारों में छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
दिल्ली में एक बार फिर लग सकता है लॉकडाउन
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में लोगों की भारी भीड़ जमा होती है और लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसी बाजारों को सरकार कुछ दिनों के लिए बंद कर सकती है.
जो बीते कुछ दिनों से कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा छोटे स्तर लागू किए जाने वाले लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर मुद्दे को धार्मिक रंग देना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती, केंद्र को बताया मुस्लिम विरोधी
स्वास्थ्य मंत्री ने किया था दावा नहीं लगेगा लॉकडाउन Delhi lockdown
देश की राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक अफवाह उठ रही थी कि कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा.
लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह कह कर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाना प्रभावकारी कदम होगा.
लेकिन उन्होंने लोगों से अपील जरूर किया कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें. Delhi lockdown
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है. तीसरा फेज अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% था.
तीसरी लहर में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है, जो अब धीरे-धीरे कम हो रही है. Delhi lockdown
इतना ही नहीं जैन ने दिल्लीवासियों से अपील किया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और मास्क जरूर पहने.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-lockdown/