गांधीनगर: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर जीत हासिल करने वाले भाजपा उम्मीदवारों ने आज लाभ पांचम के दिन दोपबर 12 बजकर 39 मिनट पर विधायकों के रूप में शपथ ली.
विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने विधानसभा हॉल में सात उम्मीदवारों को पद की शपथ दिलाई. Gujarat MLA Oath
सात उम्मीदवारों को शपथ दिलवाने के बाद राजेंद्र त्रिवेदी ने करजण के विधायक अक्षय पटेल को बीमार होने की वजह से अपने चैंबर में अलग से शपथ दिलाई.
इन उम्मीदवारों के साथ भाजपा के विधायकों की संख्या 111 को पहुंच गई है. Gujarat MLA Oath
उपचुनाव में भाजपा को तमाम सीटों पर मिली थी कामयाबी
राज्यसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस के आठ विधायकों ने अलग-अलग चरणों में इस्तीफा दे दिया था. खाली हुए इन 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव हुआ था.
जिसमें अबडासा, गढडा, लिंबडी, धारी, डांग, करजण, कपराड़ा और मोरबी विधानसभा सीट शामिल हैं. कांग्रेस से बगावत करने वाले 5 कांग्रेसी विधायकों को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था.
10 नवंबर को इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव का नतीजा आया था. इस चुनाव में तमाम सीटों पर भाजपा उम्मीदवार को कामयाबी मिली थी.
यह भी पढ़ें: PM का महिलाओं को बड़ा तोहफा, प्रॉपर्टी खरीद पर सिर्फ 100 रुपए स्टांप ड्यूटी
सीएम रूपाणी के मौजूदगी में ली शपथ
3 नवंबर को आयोजित होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इन सभी सीटों पर 81 उम्मीदवार मैदान में थे. Gujarat MLA Oath
इस बार कोरोना महामारी के बीच उपचुनावों में लगभग 60.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. जिन सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है वह तमाम सीटें कांग्रेस की थी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, संसदीय कार्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
किन-किन विधायकों ने ली शपथ Gujarat MLA Oath
अबडासा प्रद्युमन सिंह जाडेजा
मोरबी ब्रिजेश मेरजा
धारी जे.वी. काकडिया
करजण अक्षय पटेल
गढडा आत्माराम परमार
कपराडा जीतू चौधरी
डांग विजय पटेल
लिंबडी किरीट सिंह राणा
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-accident/