अहमदाबाद: राज्य सरकार ने अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगातार 57 घंटों के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है.
सोमवार सुबह हर दिन के तरह ढील दी जाएगी लेकिन रात में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. अहमदाबाद शहर में अगली सूचना तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले से लोग परेशान हैं. लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को लेकर मौन है.
लेकिन कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाल ने सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है. Congress question curfew
सरकार के फैसले पर गुजरात कांग्रेस की सहमति
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने अहमदाबाद में अचानक कर्फ्यू लगाने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है. Congress question curfew
इमरान खेडावाला ने ट्वीट कर लिखा “राज्य सरकार की अक्षमता के कारण, अहमदाबाद शहर फिर में फिर से कोरोना का कहर बढ़ गया है.
सरकार ने अपनी विफलताओं और आंकड़ों को छिपाकर लोगों को अंधेरे में रख रही है और आज फिर से शहरवासियों को भगवान भरोसे छोड़ रही है.
अहमदाबाद नगर निगम घोड़े के भागने के बाद तबला पर ताला लगा रही है. तुगलकी शासकों के फैसले का शिकार जनता हो रही हैं.”
प्रशासन की लापरवाही
गौरतलब है कि डॉक्टरों ने दीवाली के त्योहार के दौरान कोरोना के नए मामलों में वृद्धि होने की आशंका जताई थी. लेकिन इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.
दिवाली के त्यौहारों के दौरान भी, बाजारों में बिना किसी एहतियात के लोगों की भारी भीड़ देखी गई. दीवाली की खरीदारी की भीड़ तीन-दरवाजा जैसे कई बाजारों में देखने को मिली.
पानीपुरी से लेकर फूड पार्लर, चाय-कॉफी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. Congress question curfew
डर का माहौल
अहमदाबाद में लंबे कर्फ्यू के की वजह से अहमदाबियों में डर का माहौल पैदा हो गया है. Congress question curfew
लोगों में डर इस कदर पैदा हो गया है कि बड़ी संख्या में लोग खुदरा दुकानों से लेकर किराने की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए पहुंचे है.
इसके चलते छोटे किराना स्टोरों से लेकर डी मार्ट, रिलायंस मार्ट, बिग बाजार जैसे बड़े स्टोरों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-curfew-effect/