देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले ने भारत सहित पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था.26/11 Mumbai terror attacks
आज ही के दिन यानी 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी कर दहला दिया था. इस आतंकी हमले को आज 12 साल हो गए हैं.
इस आंतकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की.26/11 Mumbai terror attacks
गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले की आज 12वीं बरसी है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.26/11 Mumbai terror attacks
इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन. यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा.”
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/OEhpmKMBeI
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2020
160 से ज्यादा लोगों की हुई थी आतंकी हमले में मौत26/11 Mumbai terror attacks
मुंबई में हुए इस हमले को भारत पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जाता है. इस आंतकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि इस आतंकी हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
मुंबई हमलों की पड़ताल के बाद पता चला कि 10 हमलावर कराची से नाव के रास्ते मुंबई में घुसे थे. इस नाव पर चार भारतीय सवार थे, जिन्हें किनारे तक पहुंचते-पहुंचते मौत के घाट उतार दिया गया था.
छानबीन में पता चला कि आंतकी रात के तकरीबन आठ बजे कोलाबा के पास कफ़ परेड के मछली बाजार पर उतरे थे और उसके बाद अलग-अलग हिस्सों में बंटकर कई जगहों पर जमकर आंतक मचाया था.26/11 Mumbai terror attacks
मिल रही जानकारी के अनुसार हर साल कि तरह इस साल भी मुंबई पुलिस शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का प्रोग्राम आयोजित करेगी लेकिन कोरोना संकट की वजह से इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा.
आतंकी हमले शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजन शामिल होंगे.26/11 Mumbai terror attacks
मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख, पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जयसवाल, मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह जैसे कई वरिष्ठ अधिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.26/11 Mumbai terror attacks
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmed-patel/