Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, ट्वीट कर दी जानकारी

0
503

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज 19 वें दिन देश में 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.Delhi Minister Corona infected

लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.Delhi Minister Corona infected

गोपाल राय ने ट्वीट कर दी जानकारीDelhi Minister Corona infected

कोरोना की चपेट में आने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर लिखा “शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें.”Delhi Minister Corona infected

 

दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहरDelhi Minister Corona infected

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली वायरस के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है. अब तक 8720 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 24 घंटे में 5361 मरीज ठीक हुए हैं.

अब तक कुल 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.Delhi Minister Corona infected

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोरोना की चपेट में आ गए थे.

हालांकि सभी अब कोरोना वायरस से ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना की वजह से कई दिग्गज नेताओं की मौत भी हो चुकी है.Delhi Minister Corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-india-2/