Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1270 कोरोना के नए मामले, 12 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1270 कोरोना के नए मामले, 12 की मौत

0
521

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद सहित चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है.

राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.

आज एक बार फिर 1300 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1270 नए मामले दर्ज

दीवाली के बाद गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से नए मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

गुजरात में अब धीरे-धीरे कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1270 नए मामले सामने आए है.

जबकि इस दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. वहीं इस दौरान 1465 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजरात में संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,081 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 2,06,126 कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद रिकवरी रेट में थोड़ी वृद्धि के बाद 91.99 फीसदी को पहुंच गई है. आज राज्य में कुल 60,549 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. Gujarat corona update news

गुजरात में दिवाली के बाद अचानक कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद गुजरात में एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई है.

गुजरात में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 13820 हो गई है. जिनमें से 72 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. इनमें से 13748 मरीजों की हालत स्थिर है.

राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 4135 हो गई है. पिछले 24 घंटों में, अहमदाबाद नगर निगम में 7, सूरत नगर निगम में 3, मेहसाणा और वडोदरा में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-rupani/