Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर जारी, AMC ने इलाज के लागत में की आंशिक कमी

गुजरात में कोरोना का कहर जारी, AMC ने इलाज के लागत में की आंशिक कमी

0
1098

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने आज कोरोना के इलाज के लिए नई दरों की घोषणा की. नगर निगम ने निजी अस्पतालों में इलाज की दरों को कम कर दिया है.

जिसमें नगर निगन की कोटा और निजी अस्पतालों के निजी बेड पर इलाज कराना अब सस्ता होगा. Corona treatment cost 

अहमदाबाद नगर निगम ने 1 जून 2020 को कोरोना इलाज की लागत को तय कर दिया था जिसमें अब कमी करने का फैसला किया गया है.

कोरोना का इलाज हुआ सस्ता Corona treatment cost 

अहमदाबाद के निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बेड चार्ज 9,000 से घटाकर 8,100 और 7,200 कर दिया गया है. एचडीयू बेड का एक दिन का चार्ज12,600 से घटाकर 11,300 और 10,000 कर दिया गया है. बिना वेंटीलेटर के आईसीयू का दैनिक चार्ज 18050 से घटाकर 16200 और 14400 कर दिया गया है. वेंटिलेटर वाले आईसीयू का चार्ज 21850 से घटाकर 19600 और 17500 कर दिया गया है.

खुद के खर्च से इलाज कराने वाले लोगों को भारी छूट Corona treatment cost 

अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना के उपचार के लिए अब तक 89 निजी अस्पतालों को मंजूरी दी है. इनमें से 79 निजी अस्पतालों में एम सी कोटा और निजी कोटा का बेड है.

जबकि 9 निजी अस्पतालों में सिर्फ निजी कोटा का ही बेड है. जहां मरीज अपने खर्च पर इलाज करा सकते हैं. अहमदाबाद नगर निगम ने नगर निगम के कोटा के साथ ही खुद के खर्च से इलाज कराने के दरों में कमी किया है.

खुद के खर्च से इलाज कराने की लागत में भारी कमी की गई है. इसके पीछे गणित यह है कि लोगों को अपने खर्च पर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. Corona treatment cost 

निजी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बेड चार्ज 9,000 रुपये था, जिसे एएमसी के कोटे वाले अस्पताल में कम करके 8,100 रुपये कर दिया गया है, जबकि निजी बेड वाले अस्पताल में इसे घटाकर 7,200 कर दिया गया है. Corona treatment cost 

निजी अस्पताल के लिए HDU बेड का एक दिन का चार्ज 12,600 रुपया था जिसे घटाकर अब 11,300 कर दिया गया है. Corona treatment cost 

इसी तरीके से अन्य इलाज के दरों में भी खुद खर्च से इलाज कराने वाले लोगों को भारी छूट दी गई है ताकि लोग खुद के खर्च से इलाज कराने के लिए आगे बढ़ सकें.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-unseasonal-rain/