Gujarat Exclusive > गुजरात > अमरेली: जाफराबाद समुद्र से पकड़ी गई 300 किलो वजनी महाकाय मछली

अमरेली: जाफराबाद समुद्र से पकड़ी गई 300 किलो वजनी महाकाय मछली

0
848

अमरेली: विशाल महासागर अद्वितीय जीवों से भरे हैं. कुछ जीव ऐसे भी हैं जो निश्चित रूप से हमें विस्मित करते हैं. ऐसा ही कुछ अमरेली जिले के जाफराबाद बंदरगाह पर हुआ है.

जहां एक मछुआरे के जाल में 300 किलो वजनी एक बड़ी मछली पकड़ी गई.

पकड़ी गई 300 किलो वजनी मछली Amreli 300 kg fish

मिल रही जानकारी के अनुसार, राजेश बारैया नामक मछली पकड़ने वाला राज सागर बोट लेकर जाफराबाद के समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गया था.

जहां 300 किलोग्राम वजनी एक विशालकाय मछली उसके जाल में फंस गई. इस विशाल मछली को देखने के लिए स्थानिक लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है.

“वेखू” नामक यह विशाल मछली बहुत मूल्यवान है. इस विशाल मछली को फिलहाल बिक्री के लिए वेरावल में मछली कारखाने में भेजा गया है. Amreli 300 kg fish

इससे पहले भी जाफराबाद के एक मछुआरे को “मगरु” नामक एक दुर्लभ विशाल मछली मिली थी. जिसे कॉड लिवर ऑयल का मुख्य स्रोत माना जाता है.

मगरु मछली इतनी भारी थी कि उसे उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया था. इस मछली को भी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. Amreli 300 kg fish

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-engineer-tea-kettle/