Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा दुग्ध उत्पादक संघ: कोर्ट ने विपुल चौधरी को चुनाव में नामांकन फॉर्म भरने की दी अनुमति

मेहसाणा दुग्ध उत्पादक संघ: कोर्ट ने विपुल चौधरी को चुनाव में नामांकन फॉर्म भरने की दी अनुमति

0
487

मेहसाणा: मेहसाणा दुग्ध उत्पादक संघ (दूधसागर डेयरी) के पूर्व एम.डी. विपुल चौधरी को अहमदाबाद सिटी सिविल सेशंस कोर्ट ने राहत दी है. Mehsana Vipul Chaudhary

कोर्ट ने विपुल चौधरी को मेहसाणा दुग्ध उत्पादक संघ के चुनाव में नामांकन फॉर्म भरने की अनुमति दे दी है.

विपुल चौधऱी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत Mehsana Vipul Chaudhary

मेहसाणा के पूर्व दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष विपुल चौधरी अब अशोक चौधरी के खिलाफ उम्मीदवारी दाखिल कर सकेंगे. विपुल चौधरी को अदालत ने बड़ी राहत दी है. Mehsana Vipul Chaudhary

विपुल चौधरी का रिमांड शुक्रवार को समाप्त हो गया था जिसकी वजह से उसे फिर से अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

डेरी के पूर्व एमडी को कल इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य पूर्व एमडी निशित बख्शी को अदालत ने 21 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया है.

न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश

गांधीनगर सीआईडी ​​क्राइम ने आरोपी निशित बख्शी के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, हालांकि अदालत ने उसे 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक रिमांड पर रखने की मंजूरी दी है.

इस मामले में सीआईडी ​​क्राइम निशित बख्शी का रिमांड हासिल करने के लिए कोर्ट के सामने 13 कारणों को पेश किया था. Mehsana Vipul Chaudhary

मेहसाणा दूधसागर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी का 4 दिनों का रिमांड पूरा होने के बाद एक बार फिर अहमदाबाद सिटी सिविल सेशंस कोर्ट में पेश किया गया था.

कोर्ट ने चौधरी के रिमांड को आगे नहीं बढ़या बल्कि न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया.

2014 में मेहसाणा बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, विपुल चौधरी पर जानवरों का पोषणिक आहार मुफ्त में महाराष्ट्र भेजकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था.

मामले में शिकायत दर्ज होने के 6 साल बाद विपुल चौधरी को गांधीनगर CID क्राइम ने गिरफ्तार किया था. Mehsana Vipul Chaudhary

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sea-plane-service-started/