Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रयागराज: इफको प्लांट में बड़ा हादसा, अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत

प्रयागराज: इफको प्लांट में बड़ा हादसा, अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत

0
1055

प्रयागराज: फूलपुर इलाके में मौजूद इफको प्लांट में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. अमोनिया गैस रिसाव में दो अधिकारियों की मौत हो गई. जबकि गैस की चपेट में आने वाले 18 से ज्यादा कर्मचारी बेहोश हो गए.

इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. IFFCO Plant Gas Leakage

इफको प्लांट में देर रात हुआ बड़ा हादसा

मिल रही जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात 11 बजे फूलपुर में इफको की पी -1 इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद वीपी सिंह नाम का एक अधिकारी लीकेज को रोकने के लिए पहुंचा.

एक अन्य अधिकारी अभयानंद भी घटनास्थल लीकेज को रोकने के लिए पहुंचा. इस हादसे में इन दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई.

2 कर्मचारियों की मौत 18 घायल  IFFCO Plant Gas Leakage

हालांकि, इस बीच, पूरे यूनिट में अमोनिया गैस फैल गई थी और वहां मौजूद 15 कर्मचारी भी गैस की चपेट में आ गए. जिसमें कुछ लोग बेहोश हो गए.

घटना की जानकारी मिलने पर विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में कर लिया. IFFCO Plant Gas Leakage

बताया जा रहा है कि धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्वकर्मा, राकेश और कई अन्य कर्मचारियों को गंभीर अवस्था में इफको में निर्मित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. IFFCO Plant Gas Leakage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/london-traveler-corona-positive/