Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, कानपुर चिड़ियाघर के सभी पक्षियों को मारने का आदेश

भारत में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, कानपुर चिड़ियाघर के सभी पक्षियों को मारने का आदेश

0
922

देश में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. India bird flu threat

दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट के बाद ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब है.

लेकिन इस बीच देश में कोरोना का नया स्ट्रेन और बर्ड फ्लू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य प्रशासन हरकत में आ गया है.

पक्षियों को मारने का आदेश India bird flu threat

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कानपुर चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं बढ़ते बर्ड फ्लू के कहर को मद्देनजर रखते हुए कानपुर चिड़ियाघर परिसर में मौजूद सभी पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है. India bird flu threat

बीते दिनों यहां कुछ पक्षी मरे हुए मिले थे. इन पक्षियों का पोस्टमॉर्टम कराया गया था. रिपोर्ट में कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिला था.

इतना ही नहीं कानपुर कमिश्नर राजशेखर ने चिड़ियाघर के आसपास के इलाके को रेडजोन में घोषित कर दिया है. India bird flu threat

लखनऊ में चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद 

उत्तर प्रदेश के अलावा केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में भी वर्ड फ्लू का वायरस मिला था जिसके बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया था. India bird flu threat

यानी बर्ड सेक्शन में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. बर्ड सेक्शन को बंद कर चिड़ियाघर प्रशासन आसपास के इलाके को सैनिटाइज कर रही है.

गुजरात में सात अभयारण्यों में रोक India bird flu threat

गुजरात के जूनागढ़ जिले के मानवादर तालुका के बंटवा गांव से 5 जनवरी को मिले 53 मृत पक्षियों में से एक टिटोदी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. India bird flu threat

यह राज्य में पहला मामला है जहां बर्ड फ्लू के कारण किसी पक्षी की मौत हुई है. गुजरात सरकार ने बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सात अभयारण्यों में सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

अभयारण्यों जहां सैलानियों को अनुमति नहीं दी जाएगी उनमें नालसरोवर, थॉल, खिजडिया, जंगली गधा अभयारण्य, वाधवाना वेटलैंड, पोरबंदर और छारि धांध शामिल हैं.

बता दें कि जूनागढ़ से 55 पक्षियों की मौत की सूचना के बाद बुधवार को सूरत के माढ़ी गांव में चार पक्षी मृत पाए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/haryana-cm-farmers-protest/