राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे एक बार फिर चर्चा में आ गया है. मध्य प्रदेश में गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
इतना ही नहीं ग्वालियर हिंदू महासभा ने जिले में गोडसे के नाम से एक ज्ञानशाला खोलकर स्थानिक युवाओं को गोडसे की विचारधारा को पढ़ाने का प्लान बना रही है.
हिंदू महासभा की ओर से‘गोडसे ज्ञानशाला’ में युवाओं को हत्यारे गोड़से की विचारधारा को पढ़ाया जाएगा.
गोडसे के जीवन और विचारधारा से समर्पित Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रविवार को नाथूराम गोडसे पर एक पुस्तकालय शुरू किया. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है.
जो गोडसे के जीवन और विचारधारा को समर्पित है. गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन महासभा कार्यालय डोलात गंज में किया गया. Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
इस ज्ञानशाला में गोडसे ने महात्मा गांधी की कैसे हत्या की थी इसके साथ उसके भाषण और लेखों से संबंधित साहित्य रखा गया है.
गोडसे एक सच्चा राष्ट्रवादी था
ग्वालियर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि “हम चाहते हैं कि गोडसे ज्ञानशाला में सभी राष्ट्र भक्तों का समावेश हो उनकी ज्ञान की बातें बताई जाएं.” इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसे खोलने का एक और उद्देश्य है कि दुनिया को यह बताया जाए कि गोडसे एक सच्चा राष्ट्रवादी था. Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
वह अविभाजित भारत के लिए लड़े और मर गए. पुस्तकालय का उद्देश्य उनके सच्चे राष्ट्रवादी की स्थापना करना है, जिसे आज के अज्ञानी युवा नहीं जानते हैं.
ग्वालियर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत का विभाजन जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया था. Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
दोनों एक राष्ट्र पर सत्ता चाहते थे, जबकि गोडसे ने हमेशा इसका विरोध किया. कांग्रेस ने देश के विभाजन को स्वीकार कर लिया है. Hindu Mahasabha Godse Gyanashala
आज इसकी वजह से पाकिस्तान भारत का दुश्मन बन गया है. भारत की भारी धनराशि पाकिस्तान से देश की सुरक्षा पर खर्च की जाती है.
यही नहीं कांग्रेस ने देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर दी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-farmers-movement-3/