गांधीनगर: राजधानी दिल्ली में किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. तीनों कृषि कानून को कांग्रेस काला कानून बता रही है.
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस मना रही है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव, प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. Gujarat Congress Farmers Movement Support
कांग्रेस मना रही है किसान अधिकार दिवस Gujarat Congress Farmers Movement Support
किसान अधिकार दिवस मनाने के लिए गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में कांग्रेस के नेताओं सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरनास्थल पर मौजूद रहे.
सत्याग्रह छावनी से सभा करने के बाद सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता राजभवन के घेराव के लिए रवाना होने वाले थे. Gujarat Congress Farmers Movement Support
लेकिन राजभवन का घेराव के लिए रवाना होने से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा व गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनाणी, भरतसिंह सोलंकी, हार्दिक पटेल और अर्जुन मोढवाडियाकी पुलिस ने धरपकड़ कर लिया. Gujarat Congress Farmers Movement Support
कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर बोला हमला Gujarat Congress Farmers Movement Support
किसान अधिकार दिवस को लेकर गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में होने वाली सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अर्जुन मोढवाडिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई राहुल गांधी से शुरू होकर अब कांग्रेस के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता की लड़ाई हो गई है.
इतना ही नहीं इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पार्टी अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वोट हासिल करने के लिए सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद का नाम लेती है.
भाजपा सरदार साहेब और महात्मा गांधी के विचारों का पालन नहीं करती है. Gujarat Congress Farmers Movement Support
इतना ही नहीं सभा को संबोधित करते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि मोदी सरकार नए कृषि कानून को लाकर कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाना चाहती है.
इस कानून से किसान अपने ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-movement-continues/