Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गुरुग्राम में दो महिलाओं की खराब हुई तबीयत

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गुरुग्राम में दो महिलाओं की खराब हुई तबीयत

0
896

आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा अभियान शुरू किया. Corona vaccine deteriorated health

कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के तहत 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों में बुखार, बदन में दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिख सकते हैं.

लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

कोरोना वैक्सीन लगाने से दो महिलाओं की खराब हुई तबीयत Corona vaccine deteriorated health

इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से जानकारी सामने आ रही है कि टीका लगवाने के बाद दो महिलाओं की तबीयत अचानक खराब हो गई.

टीका लगाने के बाद इन महिलाओं को नियम के अनुसार डॉक्टर की निगरानी में रखी गई थी. इस दौरान एक महीला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया जबकि दूसरी महिला को अचानक बेचैनी होने लगी.

दवा के बाद दोनों महिलाओं की तबीयत में सुधार Corona vaccine deteriorated health

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के पालम विहार में बने टीकाकरण केंद्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक आशा कार्यकर्ता की तबीयत अचानक खराब हो गई.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वैक्सीन लगाने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इतना ही नहीं उसका ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा. वहीं एक अन्य महिला को बेचैनी होने लगी.

हालांकि यह दोनों महिलाएं नियमानुसार ऑब्जर्वेशन में थी इस लिए फौरन डॉक्टरों की टीम ने दाव दी. फिलहाल दोनों महिलाओं की तबीयत ठीक बताई जा रही है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है. Corona vaccine deteriorated health

कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी.

उन्होंने कहा कि इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है.

दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tandav-web-series-demand-ban/