वडोदरा: शहर के कारेलीबाग-बहूचराजी रोड पर मौजूद नानजी चैंबर में चलने वाले ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद वडोदरा पुलिस की एसओजी टीम ने मुख्य आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. Vadodara MD Drug Racket
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, एसओजी टीम ने सूचना के आधार पर नानजी चैंबर पर छापेमारी कर नशे का कारोबार कर युवाओं के नशे की लत देने वाले ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने महिला और उसके एक साथी इम्तियाज दीवान को प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स और मोबाइल सहित 1.20 लाख रुपये के मुद्दा माल सहित गिरफ्तार किया है. Vadodara MD Drug Racket
जबकि ड्रग सप्लायर मोहम्मद सफी दीवान को वांटेड घोषित किया गया है.
छापेमारी में पुलिस ने बरामद किया ड्रग्स
एसओजी की पूछताछ में इम्तियाज ने कबूल किया कि उसने महिला के साथ एमडी ड्रग्स और इंजेक्शन बेचता था. Vadodara MD Drug Racket
महिला के घर की तलाशी के दौरान तिजोरी से 8 नग पेंटाजोसिन लैक्टेट इंजेक्शन 30 मिलीग्राम बरामद किया गया.
एसओजी की पूछताछ से पता चला है कि इम्तियाज पहले भी 2018 में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था. सयाजीगंज इलाके में परशुराम भट्ठा में रहने वाले ड्रग माफिया मोहम्मद सफी दीवान ड्रग्स की सप्लाई करता था. Vadodara MD Drug Racket
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सफी को वांटेड घोषित कर दिया गया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/navsari-pond-accident/