अहमदाबाद: साइबर सेल की टीम ने मैट्रिमोनियल साइट पर गूगल एचआर के रूप में काम कर 40 लाख रुपये की सैलरी बताकर युवतियों को अपनी चुंगल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाकर पैसा लूटकर अय्याशी करने वाले टेक्नोसेवी बलत्कारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Ahmedabad rapist arrested
कई नाम धारक बलात्कारी गिरफ्तार
साइबर सेल की टीम ने कई नाम धाकर जैसे विहान शर्मा, प्रतीक शर्मा और आकाश शर्मा के नाम से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल पोस्ट कर पहले तो लड़कियों को पहले तो फंसाता था.
उसके बाद इन लड़कियों के साथ शारिरीक संबंध बनाने के बाद पैसा लूटकर छोड़ देने वाले हरियाणा के गुरुगांव के आईडीपीएल टाउनशिप में रहने वाले शंभूनाथ मिश्रा को सोमनाथ से गिरफ्तार किया है.
आरोपी खुद को बताता था गूगल का HR
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी संदीप ने अलग-अलग नामों से खुद को विभिन्न मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर गूगल एचआर के रूप में काम करता है.
इतना ही नहीं वेबसाइट पर आरोपी दावा करता था कि वह 35 से 40 लाख रुपये का वेतन लेता है. इतना ही नहीं वह दावा करता था कि वह IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री हासिल की है.
हाईप्रोफाइल बैक ग्राउंड देखकर इन साइटों पर अच्छे घर की लड़कियां उसका नंबर लेकर संपर्क करती थी. बाद में वह अन्य लोगों की तस्वीर दिखाकर अपनी माँ, बहन और पिता बताता था.
इतना ही नहीं वीडियो कॉल वह लड़कियों से हाय हैलो करके भरोसा पैदा करता था. Ahmedabad rapist arrested
लड़कियों को शादी की लालच देकर बनाता था शारीरिक संबंध
उसके बाद वह लड़कियों को होटल में मिलने के लिए बुलाता और शादी का वादा कर लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाता था. Ahmedabad rapist arrested
इस दौरान वह पीड़ित लड़कियों का वीभत्स फोटो खींच लेता था फिर लड़कियों से ही होटल भरवाता था. इतना ही नहीं आरोपी ऑनलाइन सामान और पैसे भी इन लड़कियों से हासिल करता था.
संदीप मिश्रा की शिकार अहमदाबाद की एक लड़की को मिश्रा ने होटल में बुलाया और उसके साथ दो बार बलात्कार किया. साथ ही लड़की के कार्ड से होटल का भुगतान किया.
घटना के बारे में साइबर सेल में लड़की द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. Ahmedabad rapist arrested
पुलिस को शक है कि आरोपी ने कई युवतियों को इस तरह से ठगा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-corona-explosion/