राजकोट: राजकोट में साथी सेवा ग्रुप द्वारा बीते दिनों 6 महीने से एक कमरे में बंद युवती को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा था. Rajkot girl dies
लेकिन लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़की की उम्र 25 साल बताई जा रही है. वह पिछले छह महीने से शहर के साधु वासवाणी रोड पर एक कमरे में बंद थी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद साथी सेवा ग्रुप के लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला था. Rajkot girl dies
सीए की पढ़ाई करने वाली युवती की हालत गंभीर थी क्योंकि उसने पिछले 8 दिनों से कुछ भी खाया या पिया नहीं था. जिसके कारण उसे तुरंत इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल में भेज दिया गया था.
साथी सेवा ग्रुप के लोगों ने बचाया था
सीए की पढ़ाई कर रही युवती पिछले छह महीने से एक कमरे में बंद थी. बीते 8 दिनों से उसने कुछ खाया-पीया भी नहीं था जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई थी. Rajkot girl dies
आसपास के लोग लड़की के घर से बदबू आने साथी सेवा ग्रुप से संपर्क किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रुप के लोग पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे.
लेकिन लड़की के घर वाले घर में प्रवेश नहीं दे रहे थे. एनजीओ और पुलिस के साथ काफी तकरार के बाद जब लोग घर में घुसे तो देखा कि एक लड़की जिसके मुंह से झाग निकल रहा है.
लड़की के आसपास मूत्र से भरे बैग और टब भी मिले. Rajkot girl dies
लड़की की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया. घटना की जांच में पता चला कि परिवार लड़की के इलाज के लिए लोगों से पैसे इकट्ठा कर रहा था.
लड़की के आसपास पेशाब से भरे बैग और टब मिले. अंधविश्वास पर भी चर्चा हो रही है क्योंकि परिवार मूत्र का भंडार कर रहा था. Rajkot girl dies
परिजनों पर आरोप ऐसा भी लग रहा है कि लड़की को पेशाब पिलाया जा रहा था. घटना में लड़की की मां को संदिग्ध पाया गया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/police-suspect-dumper-driver-intoxication/