केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन कर रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन 56वें दिन में प्रवेश कर चुका है. Agricultural law 10th round talks
कृषि कानून पर चर्चा के लिए आज किसान और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता होने वाली है यह बैठक दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी.
सरकार को रद्द करना होगा तीनों कृषि कानून Agricultural law 10th round talks
बैठक में हिस्सा लेने से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को तीनों कानूनों को रद्द करना होगा और MSP पर कानून बनाना होगा, तभी हम किसानों को लाभ मिलेगा.
वहीं एक अन्य किसान नेता ने कहा कि आज की बैठक भी पहले जैसे ही होगी. बैठक से हमें कोई उम्मीद नहीं. Agricultural law 10th round talks
जब भी बैठक होती है हम इसलिए जाते हैं कि सरकार हमारे साथ बैठक कर इसका हल निकाले. लेकिन हल निकालने का सरकार का अभी भी मन नहीं बना है. Agricultural law 10th round talks
9 दौर की वार्ता के बाद भी नहीं निकला कोई हल
इससे पहले 15 जनवरी को सरकार और किसानों के साथ बैठक हुई थी जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था. जिसके बाद 19 जनवरी को अगली बैठक करने की जानकारी दी गई थी.
लेकिन कल कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया था कि बैठक को आज के लिए टाल दिया गया था. Agricultural law 10th round talks
सरकार और किसानों के बीच 9 दौर की वार्ता हो चुकी है बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. जिसकी वजह से किसानों ने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है.
सावतें दौर की बैठक में 2 प्रस्ताव पर सहमति बनी थी लेकिन कृषि कानून और एमएसपी पर बात नहीं बन पाई थी. किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बावजूद राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान पिछले 56 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. Agricultural law 10th round talks
एक तरफ किसान जहां कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार बातचीत के जरिए मामले का कोई बीच का हल निकालने की कोशिश कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-28/