Gujarat Exclusive > गुजरात > पैसों में लगे दीमक: बैंक लॉकर में रखे 2.20 रुपये के नोट हुए बर्बाद

पैसों में लगे दीमक: बैंक लॉकर में रखे 2.20 रुपये के नोट हुए बर्बाद

0
762

Termites in Bank Locker: पैसे में दीमक लगने की बाद आपने शायद पहले कम ही सुनी होगी लेकिन वडोदरा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. ये खबर वडोदरा से सामने आई है. वडोदरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखी लाखों रुपये को दीमक चट्ट कर गए. जानकारी के मुताबिक, दीमकों ने लॉकर (Bank Locker) में रखे 2.20 लाख रुपये की नकदी को नष्ट कर दिया.

उधर अब इस घटना के बाद खाताधारक ने बैंक से उसके पैसे उसे वापस करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: महिला ने स्कूटर लोन के लिए दिया आवेदन, बदले में मिला मैरिज सर्टिफिकेट

रेहाना देशवाला के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतापनगर शाखा में एक बैंक लॉकर (Bank Locker) था. उन्होंने लॉकर नंबर 252 में 2.20 लाख रुपये रखे थे. हाल ही में उन्होंने जब बैंक पहुंचकर अपना लॉकर खोला तो पाया कि उनके पैसे में दीमक लग गए थे.

दूसरों के लॉकर में भी नुकसान का अंदेशा

बैंक कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में पता नहीं था और उन्हें संदेह था कि दीमक बैंक में अन्य लॉकरों (Bank Locker) में भी दस्तावेजों को नष्ट कर सकते हैं.

खाताधारक महिला के पास 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट थे जिसको दीमकों ने खराब कर दिया था. अब महिला ने बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें