Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में तिरंगा यात्रा निकालने वाले 100 से ज्यादा PAAS नेताओं की धरपकड़

सूरत में तिरंगा यात्रा निकालने वाले 100 से ज्यादा PAAS नेताओं की धरपकड़

0
943

सूरत: आंदोलनरत किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया है. Surat pass leader custody

सिंघु बॉर्डर, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए है. किसानों के दिल्ली में घुसने के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

वहीं गुजरात के सूरत में पुलिस की अनुमति के बिना पाटीदार अनामत आंदोलन समिति द्वारा तीन अलग-अलग मुद्दों की मांग करते हुए एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था.

PAAS नेताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

जिसमें PAAS नेता और कार्यकर्ताओं ने वराछा और सरथाणा के विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकाली गई. Surat pass leader custody

हालांकि पुलिस द्वारा रैली को मंजूरी नहीं दिए जाने के कारण PAAS नेताओं को सुबह से ही हिरासत में लिया जा रहा है.

अल्पेश कथीरिया सहित लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी को फिलहाल पुलिस मुख्यालय में ले जाया जा रहा है.

पुलिस की हिरासत में पास नेता  Surat pass leader custody

उल्लेखनीय है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सूरत के पाटीदार बहुल्य इलाके से तिरंगा यात्रा निकालने की योजना बनाई थी. Surat pass leader custody

हालांकि सूरत शहर की पुलिस ने तिरंगा यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. बावजूद इसके PAAS नेता रैली निकालने की अपनी जिद पर अड़े थे.

आज सुबह सरथाणा, सीमाडा नाका, नाना वराछा, कपोद्रा, हीराबाग, मिनी बाजार, योगीचोक से रैली शुरू हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने रैली नहीं निकालने की अपील की.

लेकिन पुलिस की अपील को नजरअंदाज कर रैली निकाली गई. Surat pass leader custody

जिसके बाद PAAS कन्वीनर अल्पेश कथीरिया, धर्मिक मालविया के साथ 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-policeman-honored/